ग्राम निपानिया सुखा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, सांसद सुश्री साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और विधायक श्री विष्णु खत्री ने भोपाल जिले की 14 गांव को ओडीएफप्लस होने के प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में स्वच्छता नायकों और जिले की स्वच्छता मॉडल थर्ड जेंडर संजना को भी सम्मानित किया।
संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत, राज्य कार्यक्रम अधिकारी भारत ग्रामीण स्वच्छता मिशन श्रीमती निधि निवेदिता, कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया, मनोहर नागर, जिला पंचायत सीईओ श्री विकास मिश्रा भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक संकल्प लिया था कि भारत को आधुनिक भारत के रूप में बदलना है इसके लिए स्वच्छता सबसे बड़ा साधन है। स्वच्छता को अपना संकल्प बनाया और प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वच्छता को पहला लक्ष्य बनाया। मध्य प्रदेश सरकार भी इसी प्रयास में लगातार सक्रिय है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है महिला स्व-सहायता समूह को सुदृण बनाना इसी से ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नति और आर्थिक प्रगति आएगी। इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है।
मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि पंचायत ग्रामीण विकास विभाग का दायित्व लेने के बाद 4 संकल्प लिया थे। सभी ग्रामीण स्कूलों में बाउंड्री बाल, सभी स्कूलों में डाइनिंग टेबल, प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, और मुक्तिधाम निर्माण यह काम लगातार जारी है और आने वाले समय में सबके सहयोग से काम पूरा होगा। जहां भी नारी शक्ति का हाथ लग जाता है वह कार्यक्रम सदैव सफल होता है। शनिवार को भोपाल जिले की 14 गांव को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है। भोपाल जिला प्रदेश में प्रथम हो गया है जिसके गांव को ओडीएफ प्लस का तमगा मिला है आने वाले दिनों में भोपाल और गांव ओडीएफ प्लस का दर्जा प्राप्त कर लेंगे। नारी शक्ति के माध्यम से भोपाल जिले में यह सफलता और लक्ष्य को प्राप्त किया है इसके लिए हम भोपाल की सभी नारी शक्ति का सम्मान करते हैं।
कार्यक्रम में सांसद सुश्री प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि संकल्प ही विजेता की पहचान है जहां संकल्प होता है वहां विकल्प नहीं होता और सुखा निपानिया ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब इस निपानिया गांव में नाम ही सूखा रखा गया। आज इस गांव में सब कुछ सुविधा उपलब्ध है। इंद्रदेव की कृपा से लगातार पानी गिरा है। संकल्प से हमने हर बात को झुठला दिया है इस संकल्प के द्वारा ही हम इस दुनिया में देश को प्रथम बनाएंगे।
गांव से ही स्वच्छता का मूल मंत्र देते है और कचरे से कंपोस्ट खाद बनाने का प्रचलन आदि काल से चल रहा है। इसको नया स्वरूप देने का काम अब फिर से शुरू कर दिया गया है। स्वच्छता की अलख व्यक्ति से शुरू होकर परिवार, मोहल्ला, समाज तक जाती है। लेकिन इसकी शुरुआत व्यक्तिगत रूप से होती है जब आप स्वयं हर काम में स्वच्छता का ध्यान रखेंगे तो हमें किसी भी और अन्य की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
कार्यक्रम में विधायक श्री विष्णु खत्री ने कहा कि निपानिया सूखा में जब भी कोई कार्यक्रम होता है वहां पानी अवश्य गिरता है। पिछली बार के भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर यहां पानी गिरा था। भोपाल का निपानिया सूखा गांव आज अपने काम की बदौलत आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री के द्वारा इस ग्राम पंचायत को ₹10 लाख का विशेष पुरस्कार भी दिया गया था।
यह एक बड़ी उपलब्धि है लगातार मेहनत कर निपानिया के लोगों के साथ मिलकर मिलकर इस सफलता को पाया है।
कार्यक्रम में संभगायुक्त श्री कियावत, राज्य कार्यक्रम अधिकारी भारत ग्रामीण स्वच्छता मिशन श्रीमती निधि निवेदिता, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने भी संबोधित किया।